कोरोना वैक्सीन: सोमवार को अमेरिका ने जॉनसन एंड जॉनसन टीके की 15 लाख से अधिक खुराक नेपाल को दिया। नेपाल को टीके की ये खुराकें उस समय मिली है जब देश इस समय टीकों की गंभीर कमी का सामना कर रहा है। और उसे इसकी बहुत जरूरत थी l
अमेरिकी राजदूत रैंडी बेरी ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ को टीके सौंपे। नेपाल में कोरोना टीकों की गंभीर कमी के चलते अमेरिका ने मदद का हाथ बढाया है। और नेपाल की इस महामारी मे मदद की, अमेरिका ने कोवाक्स योजना के जरिये नेपाल को 15,34,850 खुराक प्रदान की।
बेरी ने नेपाल को टीके सौंपने के बाद बताया कि आज हम नेपाल को कोवाक्स के माध्यम से पर्याप्त जेएनजे कोविड-19 टीके दे रहे हैं, जिससे 15 लाख लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा सके। मुझे गर्व है कि अमेरिका नेपाल को कोविड-19 सहायता देने वाला एकमात्र सबसे बड़ा देश है।
अमेरिकी लोगों की ओर से इस उपहार का उद्देश्य जीवन बचाना है। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने टीके प्रदान करने के लिए अमेरिकी सरकार का नेपाल की सरकार की ओर से आभार व्यक्त किया।