बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में संजय दत्त का योद्धा का किरदार निभा रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर आई है कि है कि संजय दत्त शूट के दौरान संजय दत्त ने एक पूरी सेना बटालियन के जवानों से खास मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खुब शेयर हो रही हैं। इस मुलाकात की बात करें तो सेना के जवानों ने संजय दत्त से अपने अनुभवों को साझा किया।
गौरतलब है कि फिल्म में संजय दत्त रणछोड़दास पगी के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। जिसने दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा दी है। फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बनी है। इस बीच फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान हो गया है जोकि 13 अगस्त 2021 तय की गई है।
