किसान सेवा सहकारी समिति बीकापुर सभापति पद के लिए

✍️विकास शुक्ला

बीकापुर_अयोध्या‌। किसान सेवा सहकारी समिति बीकापुर सभापति पद के लिए चुनाव में सुरेश चंद्र पांडेय चुनाव जीते। कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुए चुनाव में एक मत से अपने प्रतिद्वंदी दिनेश कुमार पांडेय को हराया।

बीकापुर किसान सेवा सहकारी समिति बीकापुर के प्रतिष्ठित सभापति पद के लिए गुरुवार को हुए चुनाव के कड़े मुकाबले में सुरेश चंद्र पांडेय सिर्फ एक मत से चुनाव जीतकर समिति के सभापति निर्वाचित घोषित किए गए। सुरेश चंद्र पांडे को पांच मत मिले। जबकि दूसरे स्थान पर रहे उनके प्रतिद्वंदी दिनेश कुमार पांडेय एडवोकेट को 4 मतों से ही संतोष करना पड़ा। गुरुवार को मतदान और शाम को हुई मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा भी कर दी गई। निर्वाचन अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा ने बताया कि सभापति पद के लिए दो उम्मीदवारों सुरेश चंद्र पांडेय और दिनेश कुमार पांडेय द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। किसान सेवा सहकारी समिति के 9 संचालक सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लेकर मतदान किया। मतगणना के बाद सुरेश चंद्र पांडे एक मत से निर्वाचित घोषित किए गए हैं। मतदान शत प्रतिशत रहा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। कोतवाली पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात की गई थी। चुनाव परिणाम आने के बाद सभापति निर्वाचित हुए सुरेश चंद्र पांडेय के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। और मिष्ठान वितरण के साथ नारेबाजी भी की गई। निर्वाचित होने पर सुरेश चंद्र पांडेय को समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत कर जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपा नेता कार्यवाहक सभापति राजकुमार वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवतंश तिवारी उर्फ सिक्कू, सभासद राजेश पांडे गुडडू राना, दिनेश कुमार मौर्य, राजीव सिंह, समाजसेवी दिग्विजय सिंह उर्फ बुक्कू सिंह, विमल मिश्रा, संजय तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे राना, पुजारी पांडेय, अमित तिवारी, शिवकुमार साहू, अरुण पांडेय, संचालक मंडल सदस्य में शिव शंकर पांडे, राम मूरत यादव, देशराज, के अलावा प्रधान राकेश कुमार यादव, राजेश वर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *