Uttar Pradesh

विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में मुख्यमंत्री योगी, वाराणसी में अधिकारियों समेत 7कार्मिकों को किया निलंबित, जानें वजह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करते हुए आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशक संतोष अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।  साथ ही अधिकारियों समेत 7कार्मिकों को निलंबित करने का आदेश भी दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग में किए गए तबादलों में गलती पाए जाने पर निदेशक संतोष अग्रवाल को निलंबित कर दिया।

गौरतलब है कि वित्त विभाग के आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय में तकरीबन 456 तबादले किए गए थे। इसी के साथ उच्च स्तर पर शिकायत हुई थी कि इसमें स्थानान्तरण नीति का पालन नहीं किया गया और तमाम तबादले मनमानी तरीके से किए गए हैं। इतना ही नहीं वाराणसी में संचालक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ भी शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने इन दोनों शिकायतों के आधार पर बड़ी कार्यवाई की है।

Most Popular