Entertainment

काजोल आज मना रहीं अपना 47वां जन्मदिन, जानें उनके बारे में

काजोल आज 5 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. काजोल को बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चुलबुली एक्ट्रेस माना जाता है. वह अपनी बात कहने में जरा भी नहीं झिझकती हैं. काजोल ने अपने अभिनय के बल पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. काजोल ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी पहली फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अपनी काबिलियत से सबका दिल जीत लिया और फिर एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी।

काजोल के परिवार की बात करें तो वह एक्ट्रेस तनुजा और फिल्म डायरेक्टर शोमू मुखर्जी की बेटी हैं. मशहूर एक्ट्रेस नूतन उनकी मौसी हैं तो वहीं तनीषा मुखर्जी उनकी छोटी बहन हैं. काजोल की शादी अजय देवगन 24 फरवरी साल 1999 में हुई थी। इसके बाद काजोल के फिल्म गुप्त में नेगेटिव रोल कर उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सबको चौंका दिया और इस फिल्म के लिए काजोल को फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस अवॉर्ड के बाद काजोल निगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड पाने वाली पहली महिला एक्ट्रेस बनीं.

Most Popular