एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह को लेकर बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म से जुड़ी सारी अपडेट्स को एक्टर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हैं। इस बीच सिद्धार्थ ने इस फिल्म का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आपको बता दें कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कियारा आडवाणी भी नज़र आएगी। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने पोस्टर शेयर कर इस फिल्म में अपने किरदार कैप्टन विक्रम बत्रा के बारे में भी बताते हुए फिल्म शेरशाह का ट्रेलर इस रविवार 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा इसकी भी जानकारी दी। 21 जुलाई को भी एक्टर इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर चुके हैं।
नए पोस्टर में मिलिट्री की ड्रेस में सिद्धार्थ बेहद अमेजिंग नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के कैप्शन में सिद्धार्थ ने किरदार के बारे में बताते हुए लिखा,’वह एक शेर के दिल वाला आदमी था, वह भारत का शेरशाह था। बता दें कि सिद्धार्थ के अलावा शेरशाह के सह-निर्माता करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया। फिल्म शेरशाह 12 अगस्त, 2021 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है। यह फिल्म शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं की बात करें तो डिंपल चीमा, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा भी शामिल हैं.
