मैरीकॉम हुई टोक्यो ओलंपिक से बाहर, भारत को लगा बड़ा झटका
भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें कोलंबिया की बॉक्सर ने शिकस्त मिली है. मैरीकॉम को 2-3 से ये हार प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की बॉक्सर वैलेंसिया से मिली. 51 किलो वर्ग के इस मुकाबले में वैलेंसिया ने अदभुत प्रदर्शन किया. रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज […]