कोरोना वायरस ने देश के हालात बदतर कर दिए हैं। कई लोग इलाज की कमी से मर रहे हैं तो किसी को खाने के लाले पड़े हैं। ऐसे संकट के समय में देश की हस्तियां आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं।
बीते दिनों महानायक अमिताभ बच्चन ने देश के जरूरतमंदों के लिए 22 करोड़ रुपए दान किए थे। वहीं अब हाल ही में एक बार फिर तंगहाली में पत्रकारों की मदद कर बिग बी चर्चा में आ गए हैं।
बिग बी ने कई पत्रकारों को तीन-तीन महीनों का बुनियादी खर्च मुहैया करवाया। जिन लोगों को मदद मिली है, वे सभी सीनियर फ्रीलांस जर्नलिस्ट हैं और मीडिया में उन्हें तकरीबन 20-25 साल से ज्यादा हो गए हैं।
बिग बी ने ये काम बिना किसी हो-हल्ले के किया, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि इसका प्रचार हो। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मुंबई में फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है।
वहीं अब मुंबई में कोरोना के केसेस तेजी से कम हो रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना की मार का मीडिया पर भी गहरा असर हुआ है। ऐसे में कई फ्रीलांस पत्रकार और फोटोग्राफर्स काम मिलने पर गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।