अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। लेकिन इस समय उनकी एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल उन्होने नेशनल सेल्फी डे के मौके पर अपनी खूबसूरत सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है। गौरतलब है कि 21 जून को नेशनल सेल्फी डे अमेरिका में मनाया जाता है। अब सेल्फी में प्रियंका के लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि वह इस सेल्फी में वह व्हाइट एंड ब्लू कलर के टॉप में नजर आ रही हैं। इसके साथ भी उन्होंने सनग्लास पहना हुआ है।
इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा खुले बालों और पिंक लिपस्टिक में काफी मस्त दिख रही हैं। दरअसल अमेरिका में 21 जून को नेशनल सेल्फी डे मनाया जाता है। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी खास सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर के साथ प्रियंका चोपड़ा ने खास कैप्शन भी दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जश्न मनाने का एकमात्र उचित तरीका #NationalSelfieDay।’ सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की यह सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है। दिग्गज अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीर को खूब पसंद भी कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर तारीफ भी कर रहे हैं।
