मुंबईः टीवी इंडस्ट्री में बीते कुछ दिनों से उथल-पुथल मची हुई है. एकता कपूर के सुपरनेचुरल ड्रामा ‘नागिन 3’ (Naagin 3) के एक्टर पर्ल वी पुरी परशानियो मे नजर आ रहे हैं. पर्ल वी पुरी को नाबालिग से रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri arrest) के सपोर्ट में पूरी टीवी इंडस्ट्री उतर गई है. एकता कपूर से लेकर निया शर्मा, सुरभि ज्योति समेत तमाम स्टार पर्ल वी पुरी को सपोर्ट कर रहे हैं. हाल ही में निया शर्मा ने एक्टर के सपोर्ट में पेस्ट शेयर किया है.
निया शर्मा ने पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri ) को सपोर्ट करते हुए पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा, ‘लड़कियों और महिलाओं आप सभी से गुजारिश है कि किसी पर बिना सोचे समझे रेप और छेड़छाड़ के आरोप न लगाएं. इससे किसी की जिंदगी बर्बाद हो सकती है. पर्ल वी पुरी मैं तुम्हें सपोर्ट करती हूं. रेप होना मजाक नहीं है. इसकी खिल्ली उड़ाना बंद करो. इस तरह की फेक खबरों को लोग पढ़ रहे हैं और जो सच में इसके शिकार हो वो मर रहे हैं.’
इसके अलावा टीवी की ‘नागिन’ सुरभि ज्योति ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जितना मैं जानती हूं पर्ल वी पुरी एक बहुत अच्छा लड़का है. अब बस मुझे सच के बाहर आने का इंतजार है. मेरे दोस्त मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं. स्टे स्टॉन्ग…’ आपको बता दें कि पर्ल वी पुरी बेपनाह प्यार, ब्रह्मराक्षस 2 और नागिन 3 जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. एक्टर को सबसे ज्यादा पहचान मिली एकता कपूर के नागिन 3 से. इस शो में वह सुरभि ज्योति के साथ रोमांस करते नजर आए थे. इसके अलावा पर्ल कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं.