Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे , नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों से की मुलाकात

यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक किए।

वहीं मुख्यमंत्री छह विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी करीब 150 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें सबसे बड़ी परियोजना तरकुलानी रेगुलेटर है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री खोराबार व सहजनवां में जनसभा करके उपलब्धियां भी गिनाएंगे। 

गोरखपुर में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोटो : erranewsindia

दिनभर के कार्यक्रमों के बाद रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित आवास पर करेंगे। अगले दिन सोमवार की सुबह करीब 11 बजे से मुख्यमंत्री खोराबार स्थित तरकुलानी रेगुलेटर की शुरुआत करेंगे। जनसभा भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज में विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। सनसभा को भी संबोधित करेंगे

Most Popular