लखनऊ विश्वविद्यालय ने की यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा, जाने कब होगा पेपर

यूपी के स्टेट यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में होने वाले दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए कराई जाने वाली यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2021 की तारीख घोषणा की गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने कहा है कि यह परीक्षा, 30 जुलाई को आयोजित होंगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में एक अधिसूचना जारी हुई है. इस आधिसूचना के तहत, यह परीक्षा दो भागों में होगी. परीक्षा का आयोजन 75 जिलों में किया जाएगा. इसमें करीब 5,91,305 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है.

https://twitter.com/lkouniv/status/1413050854697881602?s=19

गौरतलब है कि इससे पहले परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे टाल दिया गया था. बता दें कि बीएड की लगभग 2.25 लाख सीटों पर एडमिशन के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

यूपी बीएड एडमिशन के लिए दो पेपर्स की लिखित परीक्षा होगी. दोनों पेपर्स में दो-दो भाग होंगे. पहला भाग जनरल नॉलेज का होगा और दूसरा लैंग्वेज का होगा. इसे करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. इसमें कुल 100 सवाल होंगे, हर भाग में 50-50 सवाल होंगे.

पेपर-1 कुल 200 अंकों का होगा. मतलब की हर भाग 100 अंकों का और हर सवाल 2-2 अंक का. इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसके तहत हर तीन गलत जवाब पर एक अंक कटेगा.

पेपर-2 में भी दो भाग होंगे. पहले भाग में जनरल एप्टीट्यूड के सवाल होंगे और दूसरे भाग में आपके विषय से संबंधित सवाल होंगे. पेपर-2 में भी पेपर-1 की तरह ही कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. हर भाग में 50-50 सवाल होंगे. यह पेपर भी 200 अंकों का होगा. यह परीक्षा पूरे तीन घंटे की होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *