Education

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बढाई विभिन्न पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि

लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी की गम्भीरता एवं लाकडाउन के कारण अभ्यर्थियों को हो रही दिक़्क़तों का संज्ञान लेकर विश्वविद्यालय ने निम्न प्रकार से विभिन्न पाठ्यक्रमों के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 21-22 के विभिन्न पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि निम्नानुसार बढ़ा दी है –

1.स्नातक पाठ्यक्रमों (UG)एवं बी.एल.एड (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून 2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 कर दिया है।

2. परास्नातक (PG)पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून 2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 कर दिया है।

3. स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA एवं MTTM) आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून 2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 कर दिया है।

4. बी पी एड ( B.P.Ed), एम पी एड (M.P.Ed.) एवं एम एड ( M. Ed.) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि को 30 जून 2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 कर दिया है।

5. डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आवेदन की अन्तिम तिथि भी 30 जून 2021 से बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 कर दिया है।

आवेदक आनलाइन आवेदन करने एवं सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page पर जाएं ।

Most Popular