Uttar Pradesh

एक तेज रफ्तार चार पाहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलटी पांच घायल तीन रिफर

 

सन्दीप मिश्रा

 

रायबरेली– रविवार की दोपहर करीब 11 बजे नसीराबाद थाना अन्तर्गत सलोन जायस राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के टेंगना मोड़ पर सलोन की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक कार गहरी खाई में अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सभी घायल हो गए। सूचना पर नसीराबाद थाना पुलिस व डायल 112 पुलिस के साथ 108 एम्बुलेंस पहुंची।और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी नसीराबाद पहुंचाया गया।जहाँँ मौजूद डॉ अब्बास ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते है कि कार पर सवार 35 वर्षीय वंदना पांडे पत्नी अमित, 6 वर्षीय अदिति पुत्री अमित, 55 वर्षीय महेश पांडे पुत्र गयाप्रसाद, 55 वर्षीय चक्रधर पांडे पुत्र एन पांडे निवासी लंभुआ सुल्तानपुर व थाना गौरीगंज अन्तर्गत ताला खजूरी निवासी 40 वर्षीय ड्राइवर वेद प्रकाश के साथ रोखा से चलकर कानपुर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक वंदना पांडेय रोखा में अपने भाई को राखी देने के बाद वहां से कानपुर के लिए रवाना हुई थी। टेंगना मोड़ पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। जिससे यह दर्द नाक हदसा हुआ ।

Most Popular