Uttar Pradesh

एसडीएम के आदेश पर अवैध अतिक्रमण करने वाले तीन पर खंडासा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

✍️ विकास शुक्ला

मिल्कीपुर, अयोध्या

अमानीगंज विकासखंड की ग्राम ज्पंचायत मोहम्मदपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामकमल पुत्र पण्डोही ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के यहां शिकायतें प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत में स्थित माइनर की पटरी गाटा संख्या 123,1766,01 रकबा 10 एअर भूमि आम रास्ते के लिए आरक्षित है उक्त रास्ते की भूमि की तीन बार पैमाइश व निशानदेही सी ओ चकबंदी व ग्रामीणों की मौजूदगी में कराई गई थी। उसके बावजूद भी उक्त रास्ते की भूमि को अवैध कब्जे दारू द्वारा खाली नहीं किया गया जिसके चलते ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर कार्यालय में बीते 23 जुलाई 2021 को प्रार्थना पत्र पुनः दिया ।जिससे उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर ने एसीओ चकबंदी को मौके पर जाकर आम रास्ते की फॉर्म पर हुए अतिक्रमण को खाली करवाने का निर्देश दिया था। उसके बावजूद भी अवैध कब्जे दार हरीराम पुत्र राम उदित चंद्रावती पत्नी हरिराम अमन कुमार उर्फ सनी पुत्र राम जन्म निवासी मोहम्मद पुर आम रास्ते की पिटाई कर धान की रोपाई करा दिया था। आम रास्ते से अतिक्रमण ना खाली ना करने पर ग्राम प्रधान ने उक्त लोगों के खिलाफ अपराध संख्या 203 धारा 352, 434, 2/3 प्रिवेशन आंफ डेमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया।

Most Popular