Uttar Pradesh

नहीं थम रहे लखनऊ गर्ल प्रियदर्शिनी के पंगे, कैब ड्राइवर की पिटाई के बाद अब पुलिस पर ही लगाया ये आरोप

लखनऊ गर्ल के नाम से फेमस होने वाली प्रियदर्शिनी पहले कैब ड्राइवर की पिटाई को ेकर फिर काले गेट विवाद से चर्चा में आई और अब उन्होंने एक नए आरोप से बखेड़ा खड़ा कर दिया है। अब उन्होंने पुलिस पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने अपना काम नहीं किया। यदि पुलिस अपना काम करती तो उन्‍हें इस तरह कानून को अपने हाथ में नहीं लेना पड़ता।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्र‍ियदर्शनी ने कहा कि अगर ये गुत्थी नहीं सुलझी तो वो कोर्ट तक जाएंगी इतना ही नहीं वह कोर्ट में पिछले छह महीने के दौरान की मेट्रो और अन्‍य जगहों की सारी सीसीटीवी फुटेज दिखाएंगी। प्रियदर्शिनी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यह किसी का एकतरफा प्‍यार भी हो सकता है।

बता दें कि इन सबके बाद वो यहीं नहीं रुकी आगे उन्होंने काले गेट विवाद के वायरल वीडियो को लेकर कहा कि यह इंटरनेशनल सिक्‍योरिटी का मामला है। कोई अपने गेट या घर को काला नहीं करता है। उन्होंने कहा कि ब्‍लैक एक्टिविटी की वजह से मना किया था। यहां पर भी उन्होंने सारा दारोमदार पुलिस के ही सर मड़ दिया।

Most Popular