लोकसभा चुनाव से पहले बैंककर्मियों का वेतन 17 फीसदी बढ़ा, इन बैंककर्मियों को मिलेगा फायदा….

खुशखबर: लोकसभा चुनाव से पहले बैंककर्मियों व अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच 17 प्रतिशत की वार्षिक वेतन वृद्धि पर सहमति बन गई है। बैंककर्मियों व अधिकारियों को 17 फीसदी वेतन वृद्धि का तोहफा मिल गया है। इसको लेकर  इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) व ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने समझौते पर दस्तखत कर दिए।

वेतन वृद्धि समेत अन्य सुविधाएं तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इनका लाभ एक नवंबर, 2022 से मिलेगा। इस फैसले से देश के 11 लाख और यूपी में एक लाख कर्मियों को फायदा होगा। 17 फीसदी वेतन वृद्धि से देश भर के बैंककर्मियों को 12949 करोड़ ज्यादा मिलेंगे। इस फैसले से बैंक कर्मियों की बेसिक सेलरी डेढ़ गुना हो गई है।

रोज 40 मिनट ज्यादा काम, तब एक दिन अतिरिक्त आराम
आईबीए ने सभी शनिवार को अवकाश का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इसके एवज में बैंकिंग कामकाज सुबह 10 से शाम 5 बजे की जगह सुबह 9.50 से शाम 5.30 बजे करने का प्रस्ताव है।

बता दें कि बैंकिंग संगठन की लंबे समय से अवकाश व वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर आईबीए के साथ वार्ता चल रही थी लेकिन अंतिम सहमति शुक्रवार को बनी। इन्हें स्वीकार कर आईबीए ने समझौता पत्र पर दस्तखत कर दिए। मोटे तौर पर एक क्लर्क का वेतन 7 हजार से 30 हजार रुपये तक बढ़ेगा। अधिकारी वर्ग में यह वृद्धि 13 हजार से 50 हजार रुपये तक की होगी।

इन बैंककर्मियों को मिलेगा फायदा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा, सेंट्रल, इंडियन, यूको, यूनियन, इंडियन ओवरसीज, पंजाब एंड सिंध, पंजाब नेशनल, फेडरल, कर्नाटक, जम्मू एंड कश्मीर, साउथ इंडियन बैंक, कोटक महिन्द्रा, करुर वैश्य, आईडीबीआई बैंक, नैनीताल, धनलक्ष्मी और, आरबीएल।

छुट्टियों में भी हुए कई बदलव
– महिलाओं को महीने में एक दिन चिकित्सा अवकाश बिना प्रमाणपत्र के
–  छुट्टी का नगदीकरण 240 दिन से बढ़ाकर 255 दिन
–  आधे दिन की कैजुअल छुट्टी मिलेगी
– स्पेशल चाइल्ड वाले दंपती को 30 दिन की स्पेशल छुट्टी, बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के
– 58 साल के ऊपर के स्टाफ को पत्नी की बीमारी पर मेडिकल सर्टिफिकेट पर अवकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *