अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के पूर्व प्रमुख हामिद गुल के बेटे अब्दुल्ला गुल ने बयान देते हुए कहा है कि तालिबान की मदद से अफगानिस्तान की सरकार को तबाह कर देगा ताकि वह पाकिस्तान से बराबरी ना कर सके। बता दे की अब्दुल्ला गुल ने दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन में एक सभा को बताया कि उनके पिता ने अफगानिस्तान से रूसियों को खदेड़ दिया और मुजाहिदीन की मदद से उन्होंने मोहम्मद नजीबुल्लाह की सरकार को उखाड़ फेंका। उन्होंने कहा कि अब वह अफगानिस्तान के वर्तमान गणतंत्र राज्य को नष्ट करने जा रहे हैं और देश को बर्बाद कर देंगे जिससे यह पाकिस्तान के साथ प्रतिस्पर्धा न कर सके।
इतना ही नहीं उन्होंने ने आगे कहा कि एक युवा व्यक्ति के रूप में वह अपने पिता द्वारा निर्देशित हक्कानी नेटवर्क के सदस्य बन गए और इसलिए मीडिया रिपोटरें के अनुसार उन्होंने अफगान नेशनल आर्म के खिलाफ कई लड़ाइयों में भाग लिया।
