केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ा कर 1 जुलाई, 2021 से 28 फीसदी करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 48.34 लाख कर्मचारियों तथा 65.26 लाख पेंशनभोगियों को इसका सीधा फायदा होगा। 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2021 और 1 जनवरी 2021 को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को तीन एरियर के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को दिया गया है। जब वित्त मंत्री ये बताया कि DA, DR को रोककर सरकार ने 34,402 करोड़ रुपये ने बचाए हैं तो इस पर तमाम प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। जिस पर वित्त मंत्री ने संसद में इसके पीछे कारण भी बताया है। वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र ने पेंशनर्स के डीए और डीआर 1 जनवरी 2020 से ही ड्यू थे, जिन्हें रोक कर करीब 34,402.32 करोड़ रुपये बचाए गए हैं।
