सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। सरेनी में शनिवार को साथियों के साथ गंगा स्नान करने गया युवक नंगा नहाते समय गहरे जल में चले जाने से डूब गया!साथी को डूबता देख साथ में स्नान कर रहे अन्य साथियों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे! जानकारी के मुताबिक सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत समोधा गांव का रहने वाला राकेश प्रजापति (उम्र लगभग 20 वर्ष) पुत्र राजू प्रजापति अपने अन्य चार साथियों राजू,सर्वेश,दिनेश व सोनू के साथ सुबह लगभग 7:00 बजे घर से गंगा स्नान करने के लिए रालपुर गंगा घाट के लिए निकला और गंगा स्नान करते समय लगभग 9.00 बजे गहरे जल में डूब गया!सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर गंगा नदी में जाल डलवाया और युवक की तलाश में जुट गए!फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश नहीं हो पाई है,वहीं घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है!