सन्दीप मिश्रा
रायबरेली!पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में मिल एरिया थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने सरिया चोरी के मामले का खुलासा कर आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 35 कुंटल सरिया तथा दो ट्रक एवं तमंचा कारतूस बरामद किया है।पुलिस पूंछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह दिन के समय दुकानों के बाहर रेकी करते थे कि कहां-कहां खुले में सरिया पड़ी हुई है उसके बाद रात के समय में वारदात को अंजाम देते थे!पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 13 कुंटल सरिया मिल एरिया थाना क्षेत्र के हैबत मऊ से चोरी किया था तथा 20 कुंटल सरिया जनपद उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के लक्षी खेड़ा से चोरी किया था।गिरफ्तार अभियुक्तों में सभी उन्नाव जिले के निवासी हैं।थाना मिल एरिया पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हांथ लगी है।पुलिस ने ट्रक में लदी 35 कुंटल सरिया समेत 8 अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है!सरिया की कीमत मार्केट में 25 लाख की बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये उन्नाव का सरिया चोर गैंग है।इनके पास से 25 लाख कीमत की सरिया बरामद हुई।ये सभी चोर निर्माणाधीन इमारतों से चोरी करते थे।दिन में रेकी और रात में चोरी की वारदात करते थे!यह 8 सदस्यों का गैंग है!आठों अभियुक्त गैर जनपद के रहने वाले हैं सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है,जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।