Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: आज आगरा में टीका महोत्सव बिना पंजीकरण के 55 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन, 300 बूथों पर होगा टीकाकरण

यूपी: आगरा के जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सोमवार को 300 बूथों पर टीकाकरण होगा।  आगरा में आज टीका महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन 55 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को डोज मिल गए हैं।  शासन ने भले ही 55 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया है, लेकिन विभाग के पास 60 हजार डोज का स्टॉक है।

ऐसे में सोमवार को इतने लोगों को टीका लगाया जाएगा। सभी को पहला ही डोज लगेगा, इसमें पूर्व में पंजीकरण न कराने वालों को भी टीका लगेगा। जिन लोगों ने पहले से टीकाकरण कराया है, उनको बूथ पर दो घंटे प्राथमिकता दी जाएगी।

जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पहला और शनिवार को दूसरा ही डोज लगेगा। इसके तहत 65 बूथों पर 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का मौके पर पंजीकरण कराते हुए टीका लगाया गया है।

Most Popular