Education

BREAKING NEWS: पश्चिम बंगाल कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, यहां देखें रिजल्ट

पश्चिम बंगाल कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम गुरुवार, 22 जुलाई को घोषित कर दिए गए हैं। पश्चिम बंगाल 12 वीं कक्षा इस साल कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हुई थी। इसलिए छात्रों का रिजल्ट कक्षा 10 और कक्षा 11 में मिले अंकों आधार पर तैयार किया गया है। पश्चिम बंगाल HS परीक्षा 2021 के लिए कुल 8,19,202 छात्रों ने आवेदन किया है। इस साल परीक्षा परिणाम 97.69 प्रतिशत है।

छात्र अपना परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और 16 दूसरी आधिकारिक और अनौपचारिक वेबसाइटों पर विजिट कर सकते हैं। WB 12वीं का रिजल्ट SMS और एक मोबाइल ऐप के जरिए भी उपलब्ध होंगे। नतीजे wbbse.wb.gov.in पर भी जारी किए जाएंगे।

आज करीब 10 लाख छात्र-छात्राओं के भाग्य का फैसला हुआ है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद वेस्ट बंगाल 12वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। हालांकि, वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन नतीजे वैकल्पिक मूल्यांकन के बाद घोषित किया है।

Most Popular