गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार यानी आज गोरखपुर आएंगे। कई शहर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मेयर सीताराम जायसवाल ने बताया कि सीएम बुधवार को पेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों ग्रामीण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 63.85 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण और 30.04 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम नेताजी सुभाष चंद बोस नगर बड़े पार्क में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का अधिष्ठापन करेंगे।
गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगर परिसर में पीपीपी मोड में बनाए गए म्यूजिकल फाउंटेन, तीन जोनल कार्यालयों के अलावा करीब 1000 करोड़ की लागत की 171 सड़कों और नालियों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।