नई दिल्ली : गुजरात के द्वारका में स्थित यह पवित्र कृष्ण मंदिर तीनों लोकों में सबसे सुंदर मंदिर के रुप में जाना जाता है। इसे जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता हैं l यह द्वारकाधीश मंदिर 5 मंजिला इमारत का तथा 72 स्तंभों द्वारा स्थापित किया गया है। मंदिर का शिखर करीब 78.3 मीटर ऊंची है।
गुजरात की देवभूमि द्वारका के विश्व विख्यात द्वारकाधीश मंदिर पर मंगलवार दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। बिजली गिरने की चपेट में मंदिर का ध्वज आया। हुई इस घटना में किसी तरह के जान एवं माल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में द्वारका के जिला प्रशासन से टेलीफोन पर बात की। गांधीनगर स्थित शाह के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बिजली गिरने की घटना से मंदिर के ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कोई घायल भी नहीं हुआ है।