Uttar Pradesh

देवरिया- राज्य मंत्री ने बिजली की समस्या को दूर करने को लेकर सूरजपुर मे बिजली घर की रखी आधारशिला

रुर्दपुर– आज अपने निर्वाचन क्षेत्र विधान सभा रूद्रपुर के सूरजपुर मे बिजली घर बनने से ओवरलोड की समस्या समाप्त होगी व
रुद्रपुर देवरिया विधानसभा क्षेत्र ग्राम सूरजपुर में 33/11 केवी बिजली घर का शिलान्यास किया यह बिजली घर 627.14 लाख की लागत से बनेगा इसके बनने से क्षेत्र के गांव में ओवरलोड की समस्या समाप्त होगी और लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त होगी ।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल देवरिया जी सी यादव माध्यमिक कार्य खंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार गौड़, अधिशासी अभियंता गौरी बाजार बृजेश कुमार ,एस डी ओ सिविल एस डी ओ ए के पाल.अवर अभियन्ता सहित ग्राम प्रधान विरवाँ आसाराम निषाद, दयाशंकर निषाद ,दिनेश राजभर, व भाजपा नेता जितेंद्र गुप्ता, संगम दुबे , देवेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Most Popular