शिकंजा:महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। ईडी ने अनिल देशमुख के दो ठिकानों पर दबिश देकर उनके कागजात खंगाले जा रहे हैं। नागपुर में दो ठिकानों पर सुबह से छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
महाराष्ट्र के नागपुर के पास काटोल और वडविहिर गांव में अनिल देशमुख के पैतृक आवास और संपत्तियां हैंl काटोल नरखेड नागपुर जिले के 14 तालुकों में से एक हैl इन्हीं जगहों पर अनिल देशमुख की कुछ पैतृक संपत्तियां और घर हैंl इन्हीं ठिकानों पर रविवार को ईडी ने सुबह 8 बजे छापेमारी शुरू की है ,इडी की 3 से 4 टीमें कर रही हैं छापेमारीl इन छापेमारियों में ईडी की टीम ने देशमुख का काम देखने वाले दीवान पवन देशमुख को हिरासत में ले लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही हैl
इस मामले में अनिल देशमुख की पत्नी से भी ईडी पूछताछ करने जा रही हैl इस बीच अनिल देशमुख के काटोल के घर के बाहर उनके समर्थक जमा हो गए हैं उन्होंने घोषणाबाजी शुरू कर दी है, समर्थकों का आरोप है कि ईडी की कार्रवाई के नाम पर अनिल देशमुख का उत्पीड़न किया जा रहा हैl रविवार से पहले शुक्रवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर लिया था. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के तहत की जा रही है.