India

BREAKING NEWS: नही दिखेगे इस बार कांवर यात्रा ले जा रहे शिव भक्त कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कावड़ यात्रा में न जाने की अपील

रायबरेली: बोल बम के नारे के साथ  हाथों में कांवर उठाये  इस बार शिवभक्त सावन के महीने में जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे। महामारी को देखते हुए इस यात्रा पर रोक लगा दी गई है। जिससे शिव भक्त अपने भीतर निराशा की भावना व्यक्त कर रहे हैं वही शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरांय छात्रधारी से दूसरी बार निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान विष्णु कुमार गोस्वामी ने अपना एक वीडियो जारी कर सभी से अपील करते हुए कहा है कि पिछले 5 वर्षों से हर्षोल्लास पूर्वक कावड़ यात्रा में जाते थे। किंतु पिछली बार कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा में नहीं जा सके। इस बार भी कोरोना का कहर जारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है इसलिए सभी से अपील है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार कांवड़ यात्रा में बाबा बैजनाथधाम न जाकर यहीं सच्चे हृदय से भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर लें। उन्होंने सभी से करबद्ध निवेदन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग हम सबको मिलकर लड़नी है। सावधानी एवं सतर्कता बरतें, घर में रहें, परिवार में रहे, सुरक्षित रहें। विदित हो कि प्रतिवर्ष शिवगढ़ क्षेत्र के पड़रिया, शिवगढ़, सरांय छत्रधारी व ग्राम पंचायत गूढ़ा और ओसाह से करीब 1000 कांवडियां अलग-अलग जत्थों में बाबा बैजनाथ,वासुकीनाथ व बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए जाते थे। कांवड़ यात्रा में जाने से पूर्व कावड़ियां शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डेश्वर महादेव,रामजानकी मन्दिर सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों में माथा टेक कर बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए रवाना होते थे। जो बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ और रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन से बिहार स्थित सुल्तानगंज के लिए ट्रेन पकड़ते थे। जहां पहुंचकर गंगा स्नान करते थे और वहां से 120 किलोमीटर दूर झारखण्ड स्थित बाबा बैजनाथ के जलाभिषेक के लिए पैदल कावड़ लेकर जाते थे। जहां बाबा बैजनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद बस द्वारा झारखण्ड़ स्थित बाबा वासुकीनाथ के दर्शन के लिए जाते थे। जिसके बाद बासुकीनाथ अथवा जेसीडीह रेलवे स्टेशन से बाई ट्रेन बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते थे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद करीब एक सप्ताह बाद कांवडियां   वापस घर लौटते थे। जिसके बाद संयुक्त रुप से अलग-अलग गांवों में बाबा बैजनाथ के भण्डारे का आयोजन किया जाता था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top