फास्ट टैग: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्ट टैग उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। एनएचएआई ने अब Fastag के KYC अपडेट करनी की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक का समय दिया गया है। इससे पहले 29 फरवरी तक यह सीमा थी। बता दें कि फास्ट टैग के देश भर में कुल आठ करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता हैं।
सूत्रों का कहना है कि एनएचएआई ने फास्टैग के लिए केवाईसी अनुपालन की समय सीमा एक माह के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले 31 जनवरी और फिर 29 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। कहा गया था कि अपूर्ण केवाईसी वाले फास्ट टैग 29 फरवरी, 2024 के बाद बैंकों की ओर से निष्क्रिय कर दिए जाएंगे। लेकिन अब उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक का समय दिया गया है।
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है।