कोरोना के बीच जारी हुआ गुजरात 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 12 HSC साइंस का रिजल्ट आज सुबह 8 बजे घोषित कर दिया. 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Gseb.org पर जारी किया गया लेकिन अभी इसे स्कूल ही डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को रिजल्ट स्कूल से प्राप्त होगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
-लिंक पर क्लिक करें.
-लॉग-इन करें.
-रिजल्ट उपलब्ध होगा, इसका एक प्रिंट आउट डाउनलोड कर सकते हैं.

गुजरात बोर्ड के 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने हैं. बोर्ड परीक्षाओं के अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट- gsebeservice.com देख सकते हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के 12वीं की परीक्षा टाल दी गई थी. इसलिए रिजल्ट को बहुविकल्पीय मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *