India

गुजरात: 16 पुलिसकर्मी निलंबित, अहमदाबाद में जुआ अड्डे पर छापे में दिखाई थी लापरवाही

गुजरात: गुजरात के अहमदाबाद शहर में 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई काम में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है। जुएं के एक बड़े अड्डे के भंडाफोड़ के 10 दिन बाद निलंबित किया गयाl

पुलिस के अनुसार, गुजरात पुलिस की राज्य निगरानी सेल की एक टीम ने 6 जुलाई को दरियापुर पुलिस थाने के तहत आने वाले मनपसंद जिमखाना में छापा मारकर बड़े जुएं अड्डे का भंडाफोड़ किया था। एक अधिकारी ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों को अपने इलाके में चल रहे इतने बड़े जुएं अड्डे की जानकारी तक नहीं थी।

यह जुआ घर एक चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम की आड़ में चलाया जा रहा था। छापे के दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही 11 लाख रुपये नकद और दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त किए गए थे।

Most Popular