भारतीय छात्रों के नाम हुई एक और बड़ी उपलब्धि. अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल की 11 साल की बच्ची को दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स में से एक घोषित किया है. नताशा पेरी नाम की ये बच्ची न्यूजर्सी में थेल्मा एल सैंडमीयर एलीमेंट्री स्कूल की स्टूडेंट है. बच्ची नताशा ने जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ द्वारा आयोजित SAT और ACT परीक्षा में अदभुत प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया है.
ये जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने साझा की जिसमें नताशा ने कहा है, ‘यह सम्मान मुझे और अच्छा परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है.’ नताशा को डूडलिंग और जेआरआर टॉल्किन के उपन्यास पढ़ने में काफी रूचि है. उन्होंने 5वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान जॉन्स हॉपकिन्स टैलेंट सर्च का यह टेस्ट दिया था. बता दें कि इस एग्जाम में 84 देशों के 19 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें नताशा पेरी भी शामिल थीं.
