✍️ विकास शुक्ला
अयोध्या
अपहृत किशोरी को भी पुलिस ने किया बरामद। नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार गोसाईगंज थाने की पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया। आरोपियों के साथ पुलिस द्वारा अपहृत किशोरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी मोहित राजभर पुत्र बंसराज निवासी कलंदरपुर थाना गोसाईगंज अजय रावत पुत्र बृजलाल निवासी मझावा गद्दोपुर थाना कैंट को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर टदौली क्रॉसिंग के पास से पीड़िता के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध गोसाईगंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 179/2021 धारा 363, 366, 376D आईपीसी व 3/5 पास्को एक्ट का केस दर्ज हुआ है।
