BREAKING NEWS: बूथों पर परेशान लोगों ने की शिकायत, बिना टीका लगे फोन पर आ गया बधाई का संदेश

आगरा: बूथों पर टीका नहीं लग पाने पर लोग स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में शिकायत कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगा नहीं और फोन पर टीकाकरण का बधाई संदेश आ गया है। ऐसे रोजाना 20 से 30 मामले सामने आ रहे हैं।

स्लॉट बुक कराने के बाद 18 से 44 साल की उम्र के लोग और 45 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने बूथों पर पहुंच रहे हैं। इनमें ऐसे भी लोग हैं, जिनको पहला डोज या फिर दूसरा डोज नहीं लग पाया, लेकिन फोन पर उनके डोज लगने का मैसेज आ गया। परेशान लोग बूथों पर पहुंचे और फोन में आया संदेश दिखाया। वहां से उचित जवाब नहीं मिला। कई लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में शिकायत की है।

दूसरे पहचान पत्र से टीका लगवाएं
ऐसे लोग चिंता न करें, किसी दूसरे फोन नंबर और अन्य पहचान पत्र से दोबारा पंजीकरण कराके टीका लगवा सकते हैं। -डॉ. संजीव वर्मन, जिला टीकाकरण प्रभारी

टीका के लिए आवश्यक पहचान पत्र
आधार कार्ड संख्या
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट संख्या
मतदाता कार्ड
पैन कार्ड

एसएन में रोजाना 5-8 शिकायतें
रोजाना पांच से आठ लोग ऐसी शिकायत लेकर आते हैं, जिनका दूसरी आईडी से पंजीकरण कराते हुए टीकाकरण कराया जाता है। -डॉ. शैलेंद्र चौधरी, टीकाकरण प्रभारी, एसएन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *