Education

पॉलीटेक्निक की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 जुलाई से, तैयारियों का कुछ अता- पता नहीं

कोरोना की वजह से पहली बार पेपर पैटर्न में बदलाव कर पॉलीटेक्निक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी यह परीक्षा 22 जुलाई से प्रस्तावित हैं। लेकिन प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाओं को संपादित कराने की तैयारियों का अता-पता नहीं है। परिषद ने केवल परीक्षा स्कीम जारी की है, अभी तक न एडमिट कार्ड जारी हुआ है और न ही कॉलेज और छात्रों को बताया गया कि वे किसी तरह से परीक्षा दे सकते हैं। तैयारियां न होने पर परीक्षा होने पर ही संशय बना हुआ है।

इस बार कोरोना के चलते परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। बदले पैटर्न पर परीक्षा होगी जिसकी अवधि महज डेढ़ घंटे की होगी। केवल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली बार इस तरह से परीक्षा हो रही है जिसमें करीब दो लाख छात्र बैठेंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी।

परिषद के सचिव सुनील सोनकर ने बताया कि परीक्षा को लेकर फाइल शासन के पास है। निर्णय उन्हीं को लेना है। पॉलीटेक्निक की छठे सेमेस्टर की परीक्षा 22 से और दूसरे चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से प्रस्तावित हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर सभी छात्रों व कॉलेजों को पहले ही सूचित कर दिया है।

 

Most Popular