सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपित को 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी जगह पर दो गैंगेस्टर के आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्हें संबंधित धाराओं के तहत जेल भेजा जा रहा है ।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने वीरेंद्र कुमार पुत्र रामनरेश निवासी रामपुर सूदौली मोड़ के पास से 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, उन्हें संबंधित धाराओं के तहत जेल भेजा गया है, वही समोधा गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान रामनरेश पुत्र बुद्धि लाल व पोलू पुत्र संतू निवासीगण बीकामऊ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को गैंगस्टर के तहत गिरफ्तार किया है । आरोपितों को पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत जेल भेज दिया है इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत आरोपी को जेल भेजा गया है ।
