यूपी : सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति खनन मंत्री रहते फर्म बनाकर करोड़ों रुपये के काले धन को सफेद करने और संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया था। उन्होंने ईडी की ओर से दर्ज कराए गए मामले में यह आदेश दिया।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर दुष्कर्म पीड़िता का अपने पक्ष में बयान दर्ज कराने के लिए अपनी कंपनी के पूर्व निदेशक को धमकी देकर पीड़िता के नाम पर जमीन लिखवाने का आरोप है। प्रजापति को फिलहाल जमानत मिल गई है। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने आरोपी को 50-50 की दो जमानत और निजी मुचलका दाखिले पर रिहा करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने पूर्व मंत्री को यह भी आदेश दिया कि वह इस मामले के न तो किसी गवाह को प्रभावित करेगा और न ही उन पर कोई दबाव बनाएगा। कोर्ट ने साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने और मुकदमे के दौरान जरूरी होने पर हाजिर होने और सुनवाई में उन्हे सहयोग करने को भी कहा।
