Uttar Pradesh

तहसील सभागार भाटपार रानी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई

भाटपार रानी तहसील संवाददाता।

भाटपार रानी देवरिया। तहसील सभागार भाटपार रानी में पीस कमेटी की बैठक आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रखी गई जिसमें कि क्षेत्र से तमाम संभ्रांत नागरिक सम्मिलित हुए सभी को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी पंचम लाल ने बताया कि वैश्विक महामारी करोना के मद्देनजर सभी को अपना त्यौहार बड़े ही सावधानी पूर्वक मनाना चाहिए और स्वयं सहित अपने परिवार व अपने समाज को सुरक्षित रखते हुए अपना योगदान समाज में करें क्योंकि जान है तो जहान है और जब हम सुरक्षित रहेंगे तो अपने परिवार की सुरक्षा तभी हम दे पाएंगे इसलिए बकरीद व श्रावण मास के त्यौहार को वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए बड़े ही संयमित ढंग से मनाएं और अपनी खुशियों का इजहार कर सभी को सुरक्षित रखें।

थानाध्यक्ष भाटपार रानी चंद्रभान सिंह ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार करोना काल को देखते हुए 2 गज की दूरी और मार्क्स के साथ अपने त्योहारों को मनाए और स्वयं सहित अपने परिजन व समाज को सुरक्षित रखने में अपना अमूल्य सहयोग समाज को प्रदान करें। इस अवसर पर एसआई पंकज तिवारी आशुतोष कुमार रंजीत सिंह हेड कांस्टेबल आशीष यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे जामा मस्जिद भाटपार रानी के इमाम साहित आबिद हुसैन मुमताज अहमद मुबारक अंसारी सलीम ग्राम मेहरौना के प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर शम्स परवेज शाह आलम मियां सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Most Popular