National

पीएम मोदी कल लान्च करेंगे ये डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन ऐप, जाने इसके बारे में सब कुछ

पीएम मोदी 2 अगस्त को डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन e-RUPI को लॉन्च करेंगे। जिसका उद्देश्य ऑनलाइन पेमेंट को आसान और सुरक्षित बनाना है। इस ऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर बनाया है।

e-RUPI कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट करने का एक माध्यम है। यह क्यू-आर कोड और SMS स्ट्रिंग बेस्ड ई-वाउचर के रूप में काम करता है। इसकी मदद से लोग कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस किए बिना पेमेंट कर सकेंगे।

इसके साथ ही e-RUPI सेवा का मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवा और न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने वाली स्कीम्स, टीबी उन्मूलन और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही कर्मचारी भी इस पेमेंट प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकेंगे।

Most Popular