म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के पांच महीने में ही देश के 2.2 लाख लोग गायब हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी साझा करते हुए कहा एक फरवरी को हुए तख्तापलट के बाद से देश में आम नागरिकतों पर हिंसा और उन्हें अगवा की घटनाओं में इजाफा हुआ है।
गौरतलब है कि म्यामांर में युवाओं ने सैन्य शासन के खिलाफ लंबे वक्त तक मोर्चा खोला और अब भी कई इलाकों में ये संघर्ष चल रहा है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंदोलन पर रोक के लिए सैन्य सरकार ने कई आंदोलनकारियों को जेल में बंद कर दिया और कई हजार लोगों का कोई पता नहीं लगा है।
यह संघर्ष एक फरवरी से सेना और नागरिकों के बीच शुरू हुआ था. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के कार्यालय की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी क्षेत्रों के काया व शान राज्य में 21 मई के बाद से हिंसा के इन मामलों में उछाल आया जिससे केवल इस क्षेत्र में लगभग 121,400 लोग विस्थापित हुए।
