✍️विकास शुक्ला
अयोध्या
भाजपा के दिग्गज पदाधिकारियों की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक संपन्न हुआ जिले की सर्वाधिक प्रतिष्ठापरक व भव्य पूराबाजार ब्लाक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में एसडीएम सदर ज्योति सिंह ने नवनिर्वाचित पूरा बाजार ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ऊषा सिंह को दिलाई शपथ। रामनगरी के लोकप्रिय संत श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास की अध्यक्षता में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ।समारोह की विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह,भाजपा नेता आलोक सिंह रोहित,अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल,जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा,विकास प्राधिकरण सदस्य कमलेश श्रीवास्तव सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए पूरा बाजार ब्लाक प्रमुख पद की विजय को बताया ऐतिहासिक और अब ब्लॉक के सर्वांगीण विकास पर दिया जोर।इस दौरान समाजसेवी व भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह व गन्ना समिति चेयरमैन दीपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद।
