जानेमाने शायर मुनव्वर राना ने एक बार फिर यूपी में योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मैं अपने घर पर मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगवाऊंगा. हालांकि मुझे योगी से कोई आपत्ति नहीं है, वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि योगी आदित्यनाथ ही अगली बार सीएम बनें.
इसके बाद उन्होंने एआईएमआईए के प्रमुख ओवैसी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों की नुमाइंदगी की बात करने वाला शख्श खुद को लैला बताता फिर रहा है इससे ज्यादा शर्मिंदा करने वाली बात और क्या हो सकती है. वो यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, शेर हैदराबाद में नहीं मैसूर में होते हैं, हैदराबाद में तो गधे होते हैं.
राना ने आगे कहा कि अगर योगी फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं ये प्रदेश छोड़ दूंगा. राना ने कहा कि हैदराबाद से आये ओवैसी की मदद से अगर उत्तर प्रदेश में हुकूमत बनती है उन्होंने कहा कि मैं शेर हूं और कोलकाता में भी शेर रहते हैं मैं वहीं रहने चला जाउंगा. इतना ही नहीं मुनव्वर राना ने ओवैसी को ‘वोटकटवा’ नेता तक बता दिया.