उत्तर प्रदेश बहराईच : थाना पयागपुर क्षेत्र के कोल्हुआ के पास रोडबेज बस और ट्रक की जोर दार टक्कर हुई l ट्रक व रोडवेज में भिड़ंत से बस में सवार कई यात्री घायल हुए, चार की हालत अभी नाजुक हैं l
घटना के तुरन्त बाद मौके पर थानाध्यक्ष पयागपुर दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला हास्पिटल बहराईच भेजा गयाl