लार,

थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची लार पुलिस ने घटना के मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लार थाना क्षेत्र के रक्सा गांव निवासी विन्देश यादव की 26 वर्षीय पत्नी रीता देवी की बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उधर मौत की सूचना पर पहुंची लार पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इसी बीच किसी ने महिला की मौत की सूचना उसकेे मायके वालों को दे दी। सूचना पर पहुंचे लड़की के पिता वकील यादव ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए लार पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला के 2 बच्चे प्रतीक 4 वर्ष आयुष 2 वर्ष हैं। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया है। महिला की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *