इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 183 रनों पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद लग रहा था कि मेहमान टीम काफी बढ़त बना लेगी. लेकिन फिर जेम्स एंडरसन ने खेल ही पलट दिया. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद एंडरसन ने लगातार दो गेंदों पर चेतेश्वर पुजारा भारतीय कप्तान विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
भारत के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे तब फैंस को उनसे लंबी पारी की उम्मीद थी लेकिन कोहली पलक झपकते ही आउट हो गए. ये सात साल और 12 टेस्ट में पहला मौका है जब जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है. फिर क्या था टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लगातार फ्लॉप होने की वजह से उन पर सवाल उठने लगे. बिना खाता खोले आउट होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स की नाराजगी जाहिर है इतना ही नहीं इस बीच उन्हें बहुत बुरी तरह ट्रोल भी किया जा रहा है.
