Uttar Pradesh

देवरिया- बरहज के नगर पंचायत अध्यक्ष उमा संकर सिंह बिसेन ने किया आटोमेटिक सेंसर सेनेटाइजेसन का उदघाटन

गजानंद मौर्य
आज नगर पालिका बरहज ने नगर पालिका परिसर में ऑटोमेटिक सेंसर सेंटाईजर का किया शुभारम्भ ,यह सेंसर उमाशंकर सिंह बिशेन उमेश सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को देने के लिए अपना कदम जनता के लिए सेवा हीत समर्पित किया है, नगरपालिका अध्यक्ष की ही सुविधाओं से नगर पालिका परिसर में कोरोना वैक्सीन को जनता के हित के लिए शुभारंभ किया गया, सिंह का उद्देश्य है कि समस्त जनता को स्वास्थ्य से लेकर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके, जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर है । इस नगर पालिका के स्वास्थ्य अनुभाग प्रभारी शंभू दयाल भारती ने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की देख रेख मे हैं ।

Most Popular