उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यूपी बीएड 2021-23 की परीक्षा तिथि 30 जुलाई को घोषित की गई है। इस क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय में 29, 30एवं 31 जुलाई को होने वाली समस्त स्नातक/परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाओं को टाल दिया गया है। इन तिथियों में होने वाली परीक्षाएं आगे की तिथियों में कराई जाएंगी। संपूर्ण परीक्षा कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है।