वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया‘ की वजह सुर्खियों में है. वरुण-कृति ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म को कोरोना महामारी के दौरान बहुत मुश्किल से शूट किया गया है. मेकर्स का कहना है कि शूटिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया था. बता दें की भेड़िया के ज्यादातर शूटिंग अरुणाचल प्रदेश और मुंबई में हुई है. मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की ख़ुशी में एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है. फिल्म को अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.
इससे पहले शूटिंग पूरी होने और फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने से पहले वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपनी बॉडी दिखाते नजर आए थे. इस शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग खत्म होने वाली है, बस एक काम बचा हुआ है. फोटो में वह शीशे के सामने लंबे बाल और दाढ़ी के साथ नजर आ रहे थे. बता दें कि यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. स्त्री’ और रूही के बाद भेड़िया दिनेश विजान के प्रॉडक्शन हाउस की तीसरी हॉरर फिल्म होगी. यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 में रिलीज होने वाली है.