उत्तराखंड चुनाव 2022: उत्तराखंड 14 फरवरी को मतदान, आज रुड़की मे बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी जनसभा

उत्तराखंड चुनाव 2022: उत्तराखंड 14 फरवरी को मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बाकी हैं। विधानसभा चुनाव के तहत 12 फरवरी की शाम से बड़ी जनसभाओं, रोड शो और रैलियों पर रोक लग जाएगी। इसलिए सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों शोरों पर हैl

आज गुरुवार को रुड़की में बसपा की ओर से चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती की यह जनसभा कोर कॉलेज में आयोजित की जा रही है।

बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद खान ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कोर कॉलेज में बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

शहजाद खान ने खड़ंजा कुतुबपुर, रायसी, महाराजपुर, पंचेवली, भिक्कमपुर, निरंजनपुर, निहंदपुर, सुल्तानपुर, इस्माइलपुर, लक्सर गांव, लक्सरी गांव, बसेड़ी, बुक्कनपुर, ऐथल, बाहदरपुर खादर, मख्याली, डोसनी, सिधड़ू, निवादा आदि गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान सरदार बिशन सिंह, सरदार निशान सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार बलकार सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *