उत्तराखंड चुनाव 2022: उत्तराखंड विधानसभा के तहत 12 फरवरी की शाम से बड़ी जनसभाओं, रोड शो और रैलियों पर रोक लग जाएगी। 14 फरवरी को मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्होंने मंगलौर में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि सब उनसे डरते हैं, लेकिन मैं नहीं डरता। कहा कि मुझे उन्हें देखकर हंसी आती हैं।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों के लिए देश में जगह नहीं है। चीन ने भारत की जमीन दबाई लेकिन नरेंद्र मोदी उस पर नहीं बोलते हैं। मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया है। कहा कि जब नोटबंदी हुई तो क्या कोई अरबपति लाइन में लगा? क्या कालाधन बंद हो गया? पीएम मोदी ने जीएसटी लागू कर काम धंधे ठप कर दिए, जिससे युवा बेरोजगार हो गए। कहा कि कोरोना आया तो मोदी बोले थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ, ये मोदी कि सच्चाई है।
कांग्रेस के चुनावी प्रचार को और मजबूती देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी गुरुवार को जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भी पहुंचेंगे। जागेश्वर से कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि राहुल गांधी दोपहर डेढ़ बजे दन्या के खेल मैदान में पहुंचकर यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन की पूरी तैयारी की जा रही है। कुंजवाल ने बताया कि राहुल गांधी के यहां पहुंचने से कांग्रेस को और अधिक ताकत मिलेगी।
